तेरे दरबार में नाचेंगे भजन लिरिक्स - Tere Darbar Me Nachenge Bhajan Lyrics
तेरे दरबार में नाचेंगे भजन लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - तेरे इश्क में नाचेंगेदीवानी श्याम आई है मिलन की आस लायी है
महफिल सजायेंगे झूमेंगे गायेंगे ना होश में आयेंगे
दरबार में नाचेंगे तेरे द्वार पे नाचेंगे
महफिल में तेरी है होता यही
जो कुछ भी मांगो मिलता यही
दिल तेरा दरिया है डूबेंगे हम
आंसू से अपने ये भर देंगे हम
तेरी भक्ति में झूमेंगे
और भजन भी गायेंगे
झूमेंगे नाचेंगे तुम्हे भजन सुनायेंगे
दरबार में नाचेंगे तेरे द्वार पे नाचेंगे
मिलने की तुमसे उमंग जागी है
दिल में तेरी ही लगन लागी है
प्रेम हमारा तू पहचान ले
दिल भी तुझपे ये कुर्बान है
तुझे याद करे हर पल ना भूल पाएंगे
हम खुशियाँ मनाएंगे
दरबार में नाचेंगे तेरे द्वार पे नाचेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे गाने की तर्ज पर कृष्ण भजन
तेरे दरबार में नाचेंगे तेरे द्वार पे नाचेंगे भजन लिरिक्स हिंदी
Tere Darbar Me Nachenge bhajan lyrics
Singer & Lyrics - Mukesh Kumar Meena
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें