तेरे दरबार में नाचेंगे भजन लिरिक्स - Tere Darbar Me Nachenge Bhajan Lyrics

तेरे दरबार में नाचेंगे भजन लिरिक्स 

फ़िल्मी तर्ज - तेरे इश्क में नाचेंगे

दीवानी श्याम आई है मिलन की आस लायी है
महफिल सजायेंगे झूमेंगे गायेंगे ना होश में आयेंगे
दरबार में नाचेंगे तेरे द्वार पे नाचेंगे

महफिल में तेरी है होता यही
जो कुछ भी मांगो मिलता यही
दिल तेरा दरिया है डूबेंगे हम
आंसू से अपने ये भर देंगे हम
तेरी भक्ति में झूमेंगे
और भजन भी गायेंगे
झूमेंगे नाचेंगे तुम्हे भजन सुनायेंगे
दरबार में नाचेंगे तेरे द्वार पे नाचेंगे

मिलने की तुमसे उमंग जागी है
दिल में तेरी ही लगन लागी है
प्रेम हमारा तू पहचान ले
दिल भी तुझपे ये कुर्बान है
तुझे याद करे हर पल ना भूल पाएंगे
हम खुशियाँ मनाएंगे
दरबार में नाचेंगे तेरे द्वार पे नाचेंगे

तेरे इश्क में नाचेंगे गाने की तर्ज पर कृष्ण भजन
तेरे दरबार में नाचेंगे तेरे द्वार पे नाचेंगे भजन लिरिक्स हिंदी

Tere Darbar Me Nachenge bhajan lyrics
Singer & Lyrics - Mukesh Kumar Meena

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics